सिडकुल में स्थित गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने अपने फैक्ट्री परिसर में आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस मनाया,
आज योग दिवस पर कर्मचारियों ने आयाम प्राणायाम स्वसन क्रिया ताड़ासन वक्रासन चक्रासन सहित अनुलोम विलोम भ्रामरी ध्वनि गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र एवं शांति पाठ करके योग का समापन किया!
कंपनी के प्रबंधन तंत्र ने अपने कर्मचारियों को सुबह 6:00 बजे से 7:00 के बीच में सबको योग करने के लिए अवकाश दिया!
कंपनी परिसर में योग प्रशिक्षक पूनम भारद्वाज ने सबको योग क्रियाओ के विषय में समझाया और बताया!
अंत में फैक्ट्री के सहायक जनरल मैनेजर श्री वी के त्रिपाठी ने अपने संबोधन में योग से होने वाली अच्छाइयों को बताया और नियमित रूप से योग करने से तन मन और मस्तिष्क स्वस्थ एवं प्रसन्न रहता है! सभी योग साधकों को अंत में प्रसाद स्वरूप केले और बिस्किट दिए गए!