प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट पीट कर दी हत्या, 8 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज़।
प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है जहाँ प्रेमी के भाई ने ही फोन कर प्रेमी को अपने घर बुलाया और उसे पीट पीट कर मार डाला l हत्या के बाद उसके शव को सत्संग भवन के पास फेंक दिया l
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पंचनामे की कार्यवाही कर शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया है l
शव की पहचान बहादराबाद निवासी संजीत पुत्र सुरेश के रूप में हुई l पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुचित किया, उसके बाद मृतक की माँ सविता पत्नी सुरेश, निवासी अम्बेडकर मार्किट बहादराबाद ने तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज़ कराया है l
पुलिस ने मृतक संजीत की माँ की तहरीर पर 8 नामजदों विकास पुत्र रगवीर, सचिन पुत्र रगवीर, सुधांशु पुत्र गौतम, रोबिन पुत्र सुखबीर, अरुण पुत्र रगवीर, प्रमोद पुत्र लाल सिंह, रोबिन पुत्र मांगेराम के खिलाफ धारा 302 का वाद दायर कर नामजदो की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं l
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रगवीर की पुत्री निशा के साथ मृतक संजीत का काफ़ी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, बीती रात निशा के भाइयों ने संजीत को फोन कर बुलाया,एक बैठक के माध्यम से संजीत को गांव की लड़की के साथ सम्बन्ध न रखने की बात कहीं गई, जिस पर बैठक में गरमा गर्मी हो गई और निशा के भाइयों ने अपने साथियो के साथ मिल कर संजीत की पीट पीट कर हत्या कर दी l