Skip to content

india times 18

देर रात डीजे बजाने पर कप्तान नाराज, डीजे के साथ संचालकों को थाने उठा ले गई पुलिस।

अभी कुछ दिन पहले हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर देर रात तक पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में खलल होने के कारण वीडियो संदेश जारी कर सभी डीजे संचालकों को 10 बजे के बाद डीजे न बजाने को कड़ी चेतावनी दी थी,उसके बावजूद भी कुछ वेंकट हाल में इसकी अनदेखी की जा रही थी,तथा देर रात तक डीजे चलाया जा रहा था,इस पर संज्ञान लेते हुए कप्तान ने तुरंत कार्यवाही करते हुए डीजे संचालकों को पुलिस थाने ले आए और उनका चालान किया गया।

 

रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का जोरदार💥एक्शन

 

“लोगों को समझना चाहिए कि अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को अभी से अच्छा माहौल बना कर देना होगा, जो भी डीजे संचालक नियम के विरुद्ध चलेगा छोड़ेंगे नहीं, कड़ी कार्रवाई करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”

 

एसएसपी हरिद्वार द्वारा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी कर देर रात डीजे बजाने वालों को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा था कि प्रचलित बोर्ड परीक्षाओं एवं माननीय न्यायालय के अनुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पकड़ा गया डीजे संचालकों का सिस्टम
10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पकड़ा गया डीजे संचालकों का सिस्टम

उक्त का व्यापक प्रचार प्रसार होने के बावजूद भी कल देर रात्रि 10:00 बजे के बाद कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से तेज आवाज में डीजे बजाने की कप्तान के आवास पर आई शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई।

ढीठ डीजे संचालकों पर हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्रवाई, 04 के डीजे हुए जब्त, हुआ चालान, मचा हड़कंप

पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर 10-10 हजार का जुर्माना कर दी सुरमई विदाई दी सख्त हिदायत

कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत होटल गोदावरी, रंगोली गार्डन, होटल सेलिब्रेशन, वेंकट हॉल हवेली पर समय पूरा होने के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाये जाने पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर चार अलग-अलग स्थानों पर बज रहे डीजे को डीजे के जरूरी उपकरण सहित थाने पर लाकर उनके विरुद्ध नियमानुसार उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अनुसार 10-10 हजार का कड़ा जुर्माना करते हुए भविष्य में रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे न बजाने की सख्त हिदायत दी गई।

10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पकड़ा गया डीजे संचालकों का सिस्टम
10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पकड़ा गया डीजे संचालकों का सिस्टम

 

आदेशों की अवेहलना करने पर आगे भी जनपद थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्बन्धितों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि जो भी रात 10:00 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाएगा, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

कल देर रात निम्न आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 

1-सावन कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी मलकपुर माजरा थाना रुड़की हरिद्वार- (वेंकट हाल रंगोली)

 

2- विरेन पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम देवला थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 (वेंकट हॉल हवेली मंगलौर)

 

3- अजय पुत्र अशोक निवासी भगतोवाली थाना झबरेडा हरिद्वार ( होटल गोदावरी मंगलौर)

 

4- रवि धीमान पुत्र अनिल कुमार धीमान निवासी 398 अम्बरतालाब थाना गंगनहर हरिद्वार (होटल सैलिब्रेशन मंगलौर)

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial