बहादराबाद। क्षेत्र बहादराबाद के ग्राम अत्मलपुर बौगला हाईवे अंडरपास के पास बोंगला रोहालकी किशनपुर रोड पर भूमाफियाओ के द्वारा एक कॉलोनी काटकर बेचने का कार्य चल रहा है। जिसमें भूमाफियाओं ने कुछ प्लाट बेच भी दिए हैं। जबकि कॉलोनी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। जिसकी एनओसी पिटकुल विभाग से लेनी होती है। और उसके बाद कॉलोनी को हरिद्वार विकास प्राधिकरण के द्वारा कॉलोनी बेचने की अनुमति प्राप्त होती है। लेकिन इस कॉलोनी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ हैं। पिटकुल विभाग के एक्शन अशोक कुमार का कहना है। कि इस भूमाफियाओं ने हमारे विभाग से कोई भी एनओसी नहीं ली है। और न ही विभाग द्वारा कोई एनओसी दी गई।
जबकि हरिद्वार विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय जे ई आकाश का कहना है कि कॉलोनाइजर को हरिद्वार विकास प्राधिकरण से मान्यता मिल गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि विभाग के कुछ अधिकारी एवं भूमाफियाओं की मिलीभगत होने से यह अवैध कार्य किया जा रहा है। अब मुख्य विषय यह कि विभाग के वह कौन से अधिकारी हैं जिन्होंने किस लालच के चलते यह अनुमति दी है जबकि शिवालिक नगर हरिद्वार में हाईटेंशन लाइन के पास मकान होने के कारण तीन दुर्घटनाए हुई जिनमे तीनो ही लोगो की मृत्यु हो गयी भारापुर में भी एक लड़के की हाइटेंशन के कारण मौत हुई और ऐसे अनगिनत मामले हैं और लगातार हो रहे है लेकिन कुछ लालची अधिकारी अपने लालच के चलते लगातार ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं इस और जिलाधिकारी और उत्तराखंड सरकार को सोचना होगा और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी होगी