आज दिन रविवार दिनांक 28 जुलाई 2024 को हरिद्वार में आए हुए शिव भक्त कवारियो को पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारी ने शीतल जल, फल,बिस्कुट सहित पैक्ड खाद्य सामग्री को दूर-दूर से आए हुए शिव भक्त कावरियो को दिया एवं उन्हें चिकित्सा संबंधी कुछ दवाइयां एवं इस उमस भरी गर्मी में फ्रूटी और जलजीरा सहित अनेक सामग्रियां वितरित की!
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारी ने अपने समाज सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हरिद्वार आए हुए शिव भक्ति कांवरिया जो गंगाजल लेकर के अपने-अपने गंतव्य स्थान को जा रहे थे उन्हें शीतल जल , आम रस, फ्रूटी , कोल्ड ड्रिंक , फल, मिष्ठान बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्रियां देकर के अपने को धन्य समझा और इस उमस भरी गर्मी में जो कांवरिया गर्मी से परेशान थे किसी के पैरों में दर्द किसी के सर में दर्द एवं बुखार था उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करके , उन्हें उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया!
पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार त्रिपाठी जी ने बताया कि हम लोग हर वर्ष विभिन्न विभिन्न जगहों पर विभिन्न विभिन्न पर्वों पर हरिद्वार आए हुए साधु संत एवं शिव भक्त कांवरिया को समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य करते हैं!
इस वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी उमस भरी तपन के बीच में कावडियो को कुछ राहत प्रदान करने के लिए संकल्प लिया जिसमें हमने अपने साथियों के साथ मिलकर के कांवड़ियों को उपरोक्त सामग्री देकर के अपने आप को सौभाग्यशाली समझ एवं उनकी सेवा एवं पुण्य कार्य करके गौरवअन्वित महसूस करते हैं!
कॉवाडियो की सेवा में मौजूद हमारे सभी पारिवारिक जन साथ रहे जिसमें प्रमुख रूप से विनोद कुमार त्रिपाठी ,राज तिवारी, विवेक तिवारी ,रमेश पांडे, ऐश्वर्या पांडे ,संचित , विनीत सहित अन्य छोटे-छोटे बच्चे भी साथ में फल और मिष्ठान वितरित करते हुए हर्ष हर्षित हो रहे थे!