Skip to content

india times 18

3000 रुपए के लिए कर दी हत्या:कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर शव पत्तों से ढका।

दिनांक 24.01.2024 को कोतवाली लक्सर पर 112 के माध्यम से जगदाम्मनी डिग्री कालेज लक्सर के पास संदिग्ध अवस्था मे एक पुरुष शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर एसपी देहात, सीओ लक्सर, प्रभारी निरीक्षक लक्सर समेत पुलिस फोर्स ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वयं पूरे प्रकरण की जानकारी की जिसके उचित परिणाम भी सामने आए।

स्पष्ट दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों के पश्चात अज्ञात शव की पहचान अपने पिता के तौर पर करते हुए संजय पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लक्सर ने दिनांक 25.01.2024 को किसी अज्ञात द्वारा उसके पिता की हत्या करने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर कोतवाली लक्सर में हत्या की धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गठित टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करते हुए आसपास आने-जाने वाले रास्तों से डिजिटल सुराग जुटाकर मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तो दिन रात की मेहनत से एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आया।

 

पुलिस से बचने के लिए गैर राज्य बिहार भागने की जुगत में था हत्यारा, एक्टिव टीम ने प्लान किया फेल

प्रकाश में आये संदिग्ध की तलाश के लिए लगातार किए गए प्रयासों के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति अपना फोन स्वीच आंफ कर घर से फरार हो गया है। जिसकी किसी को जानकारी नहीं है। टीम ने पुनः संभावित स्थालों में दबिश देना शुरु किया तो दिनांक 26.01.2024 की सांय उक्त संदिग्ध ग्राम नगला खिताब से रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए पाया गया जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस टीम को पहुंचने में थोड़ी देर और होती तो अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार भागने में कामयाब हो जाता। टीम ने संदिग्ध की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, अभियुक्त के खून से सने कपडें, मृतक के जूते, साईकिल व कपडे की पोटली भी बरामद की।

नशे के लिए दिए गए 3000 रुपए बने हत्या की वजह-

  1. मृतक के नगदी लेकर भी चरस की सप्लाई न देने पर आगबबूला आरोपी ने उठाया बड़ा कदम
  2. विवाद चरम पर पहुंचा तो कुल्हाड़ी से किया गर्दन पर वार, हत्या को दिया अंजाम

पुलिस द्वारा सख्ती से को गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी और लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुका अभियुक्त नशे का आदी है। इन नशा सामग्री की आपूर्ती के लिए अभियुक्त ने अपने परिचित राजेन्द्र (मृतक) के एक माह पूर्व 3000/- रुपये दिये लेकिन राजेन्द्र ने न चरस दिलायी न रुपए लौटाए। दिनांक 23.01.2024 को रात्रि में जब मृतक कपडों की फेरी करके वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में दोनों की इसी बात को लेकर बहस हो गयी जहां लगातार आनाकानी से नाराज अभियुक्त ने तैश में आकर खेत में लकड़ी काटने हेतु साईकिल पर रखी कुल्हाडी से मृतक के गर्दन में वार कर मृतक की मौके पर हत्या कर दी और शव को गढ्डे में ले जाकर शव को पत्तों से ढक दिया। मौके पर पडें खून को भी पेड के पत्तो से साफ करने का प्रयास किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी इत्यादि भी बरामद किया गया।

टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस का कम समय में खुलासा कर, अच्छा काम किया है- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

खुलासा करने पर पुलिस टीम को कप्तान ने दी शाबाशी, की ₹5000/- के नगद ईनाम की घोषणा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए गत दो दिवस से अथक परिश्रम किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप टीम हत्या का खुलासा कर आरोपी तक पहुंचने में सफल रही,इसीलिए टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी की तरफ से 5000 रुपए इनाम की घोषणा की गई ।

 

 हत्यारोपी का नाम तथा पता :

राकेश पुत्र हुकम सिह निवासी पीपली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

 

आरोपी से बरामद सामान :

घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी,अभियुक्त के खून से सने कपडें,मृतक राजेन्द्र के जूते,मृतक की साईकिल व कपडे की पोटली

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी एवम जांबाज :

1-क्षेत्राधिकारी लक्सर निहारिका सेमवाल
2- राजीव रौथान-प्रभारी कोतवाली लक्सर
3-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
4-उ0नि0 लोकपाल परमार
5-उ0नि0 मनोज नोटियाल
6-अ0उ0नि0 रंजीत नोटियाल
7-हे0कानि0 विनोद कुमार
8-हे0कानि0 पंचम प्रकाश
9-हे0कानि0 रियाज अली
10-कानि0 सतपाल राणा
11-कानि0 सचिन कुमार
12-कानि0 अनुप पोखरियाल
13-कानि0 हिमांशु चौधरी
14-कानि0 जगत सिह
15-कानि0 टीकम सिह चौहान
16-कानि0 चालक लाल सिह
C.I.U. टीम रुड़की

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial