कोतवाली मंगलौर-पत्नी को पहले सुनियोजित तरीके से कोल्ड्रिक में मिलाकर शराब पिलाने के बाद एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जल समाधि देकर मौत का मामला सामने आने के बाद से ही यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था,पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपी पति सहित एक अन्य आरोपी को जेल भेज चुकी है,जबकि आज कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस की मदद से मृतका मनीषा का शव बरामद कर लिया गया है।
ज्ञात हो की मृतका के सम्बन्ध मे थाना कोत0 मंगलौर पर हेै हत्या का मुकदमा दर्ज
दिनांक 7-2-24 को दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना कोत0 मंगलौर पर हत्या का अभियोग दर्ज कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था तथा मृतका मनीषा की शव की तलाश हेतु घटना के दिन से ही स्थानीय पुलिस , एसडीआरएफ, पीएसी, तैराक दल की कम्पनी लगी हुई थी तथा लगातार सर्च करते हुए विभिन्न पहलुओं पर कार्यवाही कर रही थी l
आज दिनांक 13-2-24 को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम की लगातार कार्रवाई से मृतका मनीषा पत्नी अतेन्द्र निवासी ग्राम झडाका थाना हस्तिनापुर का शव नसीपरपुर नहर मे बरामद करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई।
Also Read:
CID धारावाहिक से प्रेरित होकर की पत्नी की हत्या