यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक के बाद बुमराह का कहर
आज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे यशस्वी जयसवाल ने अपना टेस्ट कैरियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया,यशस्वी की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए।
बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई,ओपनर जैक क्रॉली के अलावा और कोई बल्लेबाज चल नही पाया और पूरी टीम 253 रन पर ऑल आउट हो गई ।
भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप यादव ने 3विकेट झटके।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर तथा पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी जयसवाल 15रन बनाकर नाबाद है।
भारत ओर इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है ,आज सुबह जब सिक्का उछला तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष मे गिरा ,रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसला किया कप्तान के साथ ओपनिंग मे उतरे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया ,दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए है जायसवाल 179 तथा आश्विन 2 रन बनाकर क्रीज़ पर है
भारतीय प्लेइंग x1 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मुकेश कुमार
इंग्लैंड प्लेइंग x1 : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
रजत पाटीदार का डैब्यू
निजी कारणों से विराट कोहली द्वारा पहले दो टेस्ट से अपन नाम वापिस लेने के कारण तथा रवींद्र जडेजा ओर के एल राहुल के चोटिल होने बाद आज दूसरे टेस्ट मैच मे रजत पटीदार को डैब्यू करने का मौका मिला ,इससे पहले पिछले साल रजत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे मे भी डैब्यू कर चुके है
कप्तान रोहित सस्ते मे बने शोएब बशीर (Shoaib Bashir) का शिकार
भारत का पहला विकेट 40 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप मे गिरा ,रोहित शर्मा 14 रन के निजी स्कोर पर शोएब बशीर की गेंद पर ओली पोप को पकड़ाकर चलते बने
पहले टेस्ट मे मिली थी भारतीय टीम को हार
यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) एक छोर पकड़कर खड़े रहे
एक छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे ,रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए शुभमन गिल ने कुछ देर यशस्वी का साथ दिया लेकिन 34 रन के निजी स्कोर पर वह पाँचवी बार जेम्स एंडर्सन का शिकार बने ,उसके बाद क्रीज़ पर आए श्रेयस अय्यर भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके ओर टॉम हार्टली की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए ,एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला यहाँ भी नहीं रुका श्रेयस के बाद आए रजत पातिदार भी अपने डैब्यू मैच मे कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए ओर 32 रन बनाकर रिहान की गेंद पर बोल्ड हुए ,इसके बाद आए अक्षर पटेल ओर विकेट कीपर भरत भी ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं पाए अक्षर ने 27 रन ओर भरत ने 17 रन बनाए दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 179 रन बनाकर तथा आश्विन 2 रन बनाकर नाबाद है