भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला टेस्ट मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेल जा रहा है,भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे है जबकि बेन स्टॉक्स इंग्लैंड की टीम की कप्तानी कर हे है
एक नजर दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर
IND Playing XI: Rohit Sharma (c), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, KL Rahul, Shreyas Iyer, Ravindra Jadeja, KS Bharat (wk), R Ashwin, Axar Patel, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj
ENG Playing XI: Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Ben Stokes, (c) Jonny Bairstow, Ben Foakes (wk), Tom Hartley, Rehan Ahmed, Mark Wood, Jack Leach
होम ग्राउन्ड पर भारी रहा है टीम इंडिया का पलड़ा
दोनों टीमों के बीच अभी तक 131 मैच खेले गए है जिसमे एंगलेंड की टीम ने 50 मुकाबले जीते है वही भारतीय टीम 31 मैच जीतने मे कामयाब रही ,वही घरेलू सरजमीं ऑएर खेले गए 64 मुकाबलों मे भारतीय टीम अभी तक 22 मैच जीतने मे कामयाब रही है
टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ,Ind vs Eng पहले मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे, जबकि तेज गेंदबाजी मे जसप्रीत बुमराह और सिराज को टीम मे जगह मिली
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड के गँवाए तीन महत्वपूर्ण विकेट
इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए क्राउली-डकेट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर मेहमानों को ठोस शुरुआत दिलाई ,लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट 39 गेंदों में 35 रन को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई ,इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए पोप को रवींद्र जडेजा ने सस्ते मे आउट कर टीम को दूसरा विकेट दिलाया ,टीम इंडिया को तीसरी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई ,सिराज ने आश्विन की गेंद पर एक शानदार कैच लपकर जैक क्राउली को आउट किया. क्राउली ने 40 गेंदों में 20 रन बनाए
रूट-बेयरस्टो की अर्धशतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड की पारी को संभाला
लंच ब्रेक के बाद टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए, इंग्लैंड की ओर से जो रूट और बेयरस्टो ने अच्छी बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी करके मेहमानों की पारी को संभाला, बेयरस्टो और रूट ने टीम के लिए 61 रन जोड़े
अक्षर पटेल ने दिया चौथा झटका
एक तरफ जहां बेयरस्टो और रूट के बीच हो रही साझेदारी से इंग्लैंड की पारी संभलती हुई नजर या रही थी ,उसी बीच अक्षर पटेल ने बेयरस्टो को बोल्ड आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया ,बेयरस्टो ने 37 रन की पारी खेली
रूट के रूप मे इंग्लैंड ने पाँचवा विकेट गंवाया
रवींद्र जडेजा ने अनुभवी खिलाड़ी जो रूट को आउट कर आधी इंग्लैंड की टीम को पवेलियन की रह दिखाई,रूट ने 60 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली,रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 125/5 हो गया ,कप्तान बेन स्टॉक्स ओर विकेट कीपर बल्लेबाज बेन फोकस क्रीज़ पर है
छठा विकेट गिरा ,बेन फोकस भी चलते बने
इंग्लैंड की टीम ने अपना छठा खो दिया है ,विकेट कीपर बल्लेबाज बेन फोकस 24 गेंदों पर 4 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने ,बेन फोकस के आउट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स का साथ देने रिहान अहमद क्रीज़ पर आए
बुमराह ने लिया विकेट, रिहान को भेजा पैवेलियन
इंग्लैंड का सातवां विकेट रिहान अहमद के रूप में गिरा, बुमारह ने रिहान को 13 रन के निजी स्कोर पर विकेट कीपर भरत के हाथों कैच आउट करवाया,रिहान के आउट होने के बाद टॉम हार्टली कप्तान का साथ देने क्रीज पर उतरे
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
55 वें ओवर की अंतिम गेंद पर जडेजा ने टॉम हार्टली को बोल्ड आउट करके इंग्लैंड को आठवा झटका दिया ,टॉम हार्टली ने 24 गेंदों मे 23 रन की एक छोटी लेकिन टीम के लिए उपयोगी पारी खेली
इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार
रवींद्र जडेजा पारी का 57 वा ओवर लेकर आए ,इस ओवर मे बेन स्टोक्स जडेजा के पीछे पड़ गए और तीन चौकों की मदद से ओवर मे 14 रन बटोरे ,जिससे एंगलन्द का स्कोर 200 के पार हो गया
टी ब्रेक पहला दिन
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स की जुझारू पारी की मदद से 215 रन बनाने मे कामयाब रही ,जबकि उसने अपने 08 विकेट गंवा दिए
कप्तान बेन स्टोक्स का शानदार अर्धशतक
बेन स्टोक्स ने चाय के बाद अपन पहला ओवर लेकर आए रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर शानदार छक्का जड़ अपन अर्धशतक पूरा किया
आश्विन के मार्क वुड को किया बोल्ड
आश्विन ने जडेजा के बाद अगले ही ओवर मे मार्क वुड को बोल्ड कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया ,मार्क वुड ने 24 गेंदों पर 11 रन बनाए
बुमराह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर समेटी इंग्लैंड की पारी
65 वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने खतरनाक दिखाई दे रहे स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रन पर समेट दिया ,कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए ,इसके अलावा कोई भी इंग्लैंड का खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना पाया ,भारत की ओर से जडेजा ओर आश्विन ने 3-3 विकेट ,अक्षर पटेल ओर बुमराह ने 2-2 विकेट झटके
रोहित ओर यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी मैदान मे
भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ यंग यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर आए
भारतीय सलामी जोड़ी की अर्धशतकीय साझेदारी
पारी की शुरुआत करने उतरे दोनो सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को साधी हुई शुरुआत दिलाई,एक तरफ रोहित शर्मा संभाल कर खेल रहे थे वहीं दूसरी ओर से युवा यशस्वी जयसवाल ने आक्रामक खेल जारी रखा
यशस्वी के अर्धशतक बाद कप्तान के रूप में लगा भारत को पहला झटका
यशस्वी जसवाल ने आक्रामक पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया,तथाभारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए,जैक लीच की गेंद पर स्टोक्स ने उनका कैच लपका
पहले दिन का खेल खत्म
पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा के साथ ही भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत करते हुए 1विकेट खोकर 119 रन बनाए है , यशस्वी जयसवाल 76 रन बनाकर तथा तीन नंबर पर उतरे शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद है।
Pingback: IND vs ENG 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल समाप्त,यशस्वी पारी से भारत बड़े स्कोर की ओर अग्रसर - india times 18