Skip to content

india times 18

हरिद्वार:हर घर जल योजना बना हर घर दुखी योजना,विभाग सोया कुंभकर्णी नींद

हर घर जल योजना को जल संस्थान विभाग हरिद्वार द्वारा लगभग हर घर दुखी योजना बनाकर छोड़ दिया गया है। ऐसी ही एक बहुत बड़ी समस्या अलीपुर आनंद नगर गांव की भी है।

 

जनसेवा टीम के सदस्य भगवानदास व एडवोकेट अमित चौहान ने बताया है कि जल संस्थान विभाग द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए गांव की अंदरूनी सड़को को तोड़ कर अधूरी पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया है। पूरे गांव में अभी अधूरी लाइफ पाइपलाइन बिछाई गई है। लगभग 6 महीने से भी ज़्यादा समय हो गया है रास्ते टूटे पड़े हैं। जिस पर प्रतिदिन लगभग कोई ना कोई हादसा होता रहता है।

Also Read:

हरिद्वार में लालची दरोगा ने अंधी मां और बेटे को उतारा मौत के घाट,बेटा मांगता रहा अपनी मां की जान की भीख 

यदि लागू हुई एमएसपी (MSP) तो बदल जाएगी किसानों की किस्मत,देखे क्या है स्वामीनाथन रिपोर्ट में बताया गया C2 50% फार्मूला

शिकायत करने पर भी विभाग द्वारा कोई सुनवाई नही हो रही है। गांव के श्मशान घाट और गांव से थोड़ा हटकर बने हुए मंदिर के रास्ते का भी बुरा हाल पाइपलाइन की वजह से हो रखा है। विभाग द्वारा लगातार बहाने बनाए जा रहे हैं कि जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। मगर कोई भी कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। इसी कड़ी में टंकी निर्माण का कार्य भी आता है।

 

विभाग द्वारा टंकी का काम भी अधूरा किया गया है। ठेकेदार और विभाग की मिली भगत के कारण कार्य नहीं हो रहा है। ग्रामीण लगभग पिछले दो ढाई साल से नई और पुरानी पाइपलाइन के कारण लीकेज और रास्ते खराब होने की समस्या से जूझ रहे हैं। अगर विभाग द्वारा जल्दी ही कुछ समाधान नहीं किया गया तो सभी गांव वाले इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन व अन्य कार्य करने पर मजबूर हो जाएंगे।

 

श्मशान घाट और काली माता मंदिर के रास्ते की समस्या को देखते हुए जन सेवा टीम के सदस्यों भगवानदास, अमित चौहान, खजान सिंह, राजेश,संजय कौशल, दलेल सिंह, सुखबीर सिंह,नागेंद्र, नवीन, विशेष, सेठपाल, सुरेश, नंदलाल, मोहनलाल, तोताराम, मिंटू, पदम सिंह, महिपाल सिंह, किशन, मोहित सैनी, संदीप कश्यप, बालमुकुंद, बंटी इत्यादि ने मिलकर कुछ हद तक दोनों रास्तों को चलने लायक कर दिया है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial