Skip to content

india times 18

हरिद्वार:30 लाख की स्मैक के साथ पति पत्नी गिरफ्तार

कप्तान के इनपुट पर हरिद्वार पुलिस का धमाकेदार💥खुलासा

धर्मनगरी में जहर घोल रहे नशा तस्करों पर की गहरी चोट, 308 ग्राम स्मैक बरामद

नशे की बड़ी डील पर हरिद्वार पुलिस का धावा, घराती और बराती दोनों आए गिरफ्त में

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन – 2025” को साकार करती हरिद्वार पुलिस

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के इनपुट पर पुलिस के बिछाए जाल में फंसे दंपत्ति और सप्लायर हैरान

करीब 30 लाख रुपये बाजारू कीमत की स्मैक, डिजिटल तराजू, i20 कार आदि बरामद

फुटकर में नशा बेच दंपत्ति ने खड़ी की है इमारत, कथित पति पहले भी स्मैक तस्करी में जा चुका है जेल

A.N.T.F. हरिद्वार और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम का स्मैक तस्करों पर प्रचण्ड प्रहार

आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी, अवैध धंधे से कमाई गई संंपत्ति भी पुलिस रडार पर

30 लाख की स्मैक पकड़े जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते एसएसपी हरिद्वार
30 लाख की स्मैक पकड़े जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते एसएसपी हरिद्वार

एसएसपी हरिद्वार की तरफ से पुलिस टीम को ₹10000 इनाम की घोषणा

परिवार की दशा-दिशा तय करने में अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और वर्तमान में जनपद हरिद्वार के पुलिस परिवार में अभिभावक की भूमिका निभा रहे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुभवी एवं प्रभावशाली नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार खुलासे कर रही है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा कल चार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0-203/24 धारा-8/21 NDPS ACT दर्ज किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में बीते रोज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को गुप्त सूत्र के माध्यम से स्मैक की बड़ी डील होने का इनपुट मिला। मिले इनपुट को साझा करते हुए एसएसपी द्वारा सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को कोतवाली ज्वालापुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम गठित करते हुए डील में शामिल हो रहे सभी तस्करों को दबोचने के कड़े निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथ में लिया गया।

संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल दिखाते हुये काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे रईस उर्फ गोलू, शहजाद उर्फ गड्डी के साथ-साथ आरोपी दंपत्ति को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 308 ग्राम स्मैक, 14000/- नगदी, डिजिटल तराजू एंव डील के दौरान प्रयोग की गई i20 कार बरामद की। आरोपी दंपत्ति में से कथित पति अभिषेक कुछ समय पूर्व ही N.D.P.S ACT में जमानत पर रिहा हुआ था उसकी पत्नि N.D.P.S ACT के अभियोग मे पूर्व से वाँछित चल रही थी। बरामदा माल के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में सामने आए तथ्य-

कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से डिलीवरी प्राप्त कर i20 कार से यह स्मैक आरोपी दंपत्ति को देने आये थे। महिला के कब्जे से बरामद नगदी 14000/- रुपये स्मैक को फुटकर में बेचकर जोड़ी गई थी। आरोपी दंपत्ति स्मैक मंगाकर उसे छोटी-छोटी मात्रा मे नशा करने वालो व स्कूली बच्चो को अच्छे दाम पर बेचते थे।

दंपत्ति ने नशा सामग्री बेचकर वर्ष 2020 में सुभाषनगर में एक घर खरीदा था जो पति अभिषेक के नाम पर है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो शहजाद 10वीं फेल है और रईस अनपढ़ । नशा तस्कर दंपत्ति में पति 10वीं पास है और पत्नी 10वीं फेल।

नशा तस्करों का विवरण-

1-रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार
2-शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार
3-अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर
4-महिला पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त

बरामद हुए माल का ब्योरा :

1- 308 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 30 लाख 80 हजार रुपए)
2- नगदी 14000/-
3- एक कार i20 रंग सफेद रजि0 नम्बर UK17R-2584

पुलिस टीम ज्वालापुर-

1. CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर
2. SSI राजेश बिष्ट
3. SI विकास रावत
4. SI रविन्द्र जोशी
5. SI ललिता चुफाल
6. C नरेन्द्र सिंह राणा

A.N.T.F. टीम हरिद्वार-

1. Insp. नरेन्द्र सिंह बिष्ट (प्रभारी)
2. SI रणजीत तोमर
3. HC देशराज
4. HC रियाज अली
5. HC सुनील
6. HC मुकेश

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial