Skip to content

india times 18

FASTag KYC Deadline Update : कल से बंद हो जाएगा आपका FASTag,देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ओर घर बैठे करें अपनी FASTag KYC अपडेट

FASTag KYC अपडेट की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2024

क्या आपको मालूम है आज फास्टैग केवाईसी का अंतिम दिन है. अगर 31 जनवरी, 2024 तक आपने अपनी FASTag KYC update नहीं कर पाए तो कल (1 फरवरी) से आपको टोल प्लाज़ा पर जुर्माने के रूप मे दोगुना शुल्क चुकाना पड़ेगा. मतलब अभी तक आप यदि किसी टोल प्लाज़ा पर अपने FASTag के जरिए 500 रुपये शुल्क भारत सरकार को अदा करते है तो अब 1 फरवरी से FASTag KYC अपडेट न करने की स्थिति मे आपको जुर्माने के रूप मे दोगुना 1000 रुपये नगद का शुल्क जमा करना पड़ेगा

क्यों अनिवार्य किया जा रहा है FASTag KYC

नेशनेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) के अनुसार एक वाहन के लिए एक से अधिक FASTag के उपयोग करने से रोकने के लिए FASTag KYC को अनिवार्य किया गया है अब एक यूजर द्वारा एक वाहने के लिए एक से अधिक FASTag का उपयोग नहीं किया जा सकता है,यदि आप भी एक से अधिक FASTag उपयोग करते है तो आपको भी अपने अन्य FASTags को तुरंत निष्क्रिय कर देना होगा

 

इसे भी देखें क्या धामी सरकार जल्द लागू करने वाली है एक समान नागरिक संहिता कानून 

उतराखंड मे लागू होने जा रहा है यूनिफॉर्म सिवल कोड 

 

क्या फास्टैग केवाईसी ऑनलाइन किया जा सकता है?

बिल्कुल आप अपने FASTag KYC अपडेट करने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ,देखे ओर फॉलो करे हमारे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को ओर आसानी  से कुछ ही मिनटों मे घर बैठे करें अपनी kyc अपडेट

1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.

2.अपने मोबाइल नंबर और  OTP के साथ अकाउंट लॉग इन करें.

3. स्क्रीन पर लेफ्ट साइड  में MY PROFILE ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. अब आप KYC के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डीटेल्स देख सकते हैं.

5. KYC के सेक्शन में ‘Customer Type’ में अपनी जरूरी जानकारी दें.

6.आपको KYC वेरिफिकेशन करने से पहले डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा.

क्या ऑफलाइन भी किया जा सकता है आवेदन

जी हाँ ,यदि आप अपना FASTag KYC अनलाइन नहीं कर पा रहे है तो ऐसे मे आपके पास ऑफलाइन अपनी kyc अपडेट करवाने का भी विकल्प मौजूद है ,इसके लिए आपको अपने FASTag जारीकर्ता बैंक मे जाकर ऑफलाइन फॉर्म लेकर उसमे मांगी गई जानकारी भरने के बाद जमा करना होगा ,FASTag KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको एक sms के जरिए सूचित भी कर दिया जाएगा ,ऐसे आप अपना केवाईसी ऑफलाइन भी कर सकते है

FASTag KYC अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज

1. ड्राइविंग लाइसेंस

2.आधार कार्ड

3.मतदाता पहचान पत्र

4.पैन कार्ड

5 व्हीकल RC

onlineFASTag KYC

ऑनलाइन FASTag KYC अपडेट होने मे कितना समय लगता है

आपका आवेदन जमा होने की अंतिम तिथि के बाद से अधिकतम 7 कार्यदिवस के अंदर आपका kyc अपडेट कर दिया जाएगा

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial