कनखल हरिद्वार में वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक स्थिति को अधिक मजबूत करने तथा जीवन के अंतिम पड़ाव पर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने हेतु एक्सिस बैंक की कनखल शाखा द्वारा वरिष्ठ नागरिक वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत आज कनखल क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित एक्सिस बैंक हरिद्वार से ब्रांच हेड देवल शर्मा द्वारा मौजूदा समय की मार्केट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्रकार की इन्वेस्टमेंट प्लान को बैठक में उपस्थित लोगों के सामने रखा ।
म्युचुअल फंड पर लोगों के विचारों को भी सुना गया तथा निप्पोन इंडिया म्युचुअल फंड के शाखा प्रबंधक रजत शर्मा द्वारा म्यूचुअल फंड के बारे में जागरूक किया गया,इस दौरान मौजूद सभी वरिष्ठ जनों द्वारा सभी इन्वेस्टमेंट प्लान को ध्यान से सुना गया तथा आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए किसी न किसी प्रकार से म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के विचार को सही बताया गया।
बैठक में एक्सिस बैंक कनखल के शाखा प्रबंधक देवल शर्मा,निप्पोन इंडिया म्युचुअल फंड के शाखा प्रबंधक रजत शर्मा तथा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से क्लस्टर हेड हितेश वर्मा मौजूद रहे।