थाना सिडकुल
जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.12.2023 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त विवेक पुत्र वंश को शनि मंदिर से आगे सलेमपुर खाली प्लाट से धर दबोचा।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा-13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
विवेक पुत्र वंश निवासी मौहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी किरता मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामदगी –
सट्टा सामग्री व नगदी ₹1670/-
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0698/2023 धारा-13 जुआ अधिनियम चालानी थाना सिडकुल।
2-मु0अ0सं0634/2023 धारा-13 जुआ अधिनियम चालानी थाना सिडकुल।
पुलिस टीमः-
का0 मनीष
का0 अनिल चौहान
Please follow and like us: