शाहिद कपूर ओर कृति सेनन की आने वाली फिल्म तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)के एक अंतरंग सीन पर केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफ़सी) ने सख्ती दिखते हुए कैंची चलाई है ,फिल्म मे 36 sec के एक दर्शाये जाने वाले एक अंतरंग सीन को काटकर सेन्सर बोर्ड ने 27 sec का कर दिया है
इसके साथ ही फिल्म मे “दारू”शब्द के स्थान पर अब “ड्रिंक” शब्द का इस्टमाल करने के लिए भी सेन्सर बोर्ड द्वारा फिल्म निर्माताओं को निर्देशित किया गया है
इसके अलावा धूम्रपान आदि जैसे संवेदनशील दृश्यों पर चेतावनी संदेश को बड़ा बड़ा /पठनीय रूप से पर्दर्शित करने के लिए भी निर्देशित किया है
Teri baaton mein aisa uljha jiya budget:क्या है फिल्म का बजट
रिपोर्ट्स की माने तो निर्माताओं ने 75 करोड़ का अच्छा खासा बजट तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) फिल्म को बनाने के लिए खर्च किया है, सिनेमाघरों मे तहलका मचा रही रितिक रोशन की फिल्म “फाइटर” को शाहिद कपूर की यह फिल्म कल टक्कर देती हुई दिखाई देगी
यह भी देखा जाता है
>चुनाव से ठीक पहले ही क्यों मिलती है राम रहीम को पैरोल
>क्या मुलायम ने चलवाई थी कार सेवकों पर गोलियां
Teri baaton mein aisa uljha jiya advance booking:
रिपोर्ट्स के अनुसारतेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) फिल्म की पहले दिन की करीब 1 करोड़ की advance बुकिंग हो चुकी है ,फिल्म के 44 हजार से अधिक टिकट बिक चुके है
Teri baaton mein aisa uljha jiya release date:
कल यानि 9 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही शाहिद कपूर ओर कृति सेनन की यह फिल्म “तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया”। इस फिल्म को अमित जोशी तथा आराधना शाह ने डायरेक्ट किया है ।