उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के किसानों का गन्ना भाव बढोतरी का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म कर दिया है,धामी सरकार ने 2023-2024 के नए पेराई सत्र के लिए अगेती प्रजाति का गन्ना मूल्य में 20 रुपए बढ़ाकर 375 रुपए प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति का गन्ना मूल्य में 20 रुपए बढ़ाकर 365 रुपए कर दिया है।गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए हरिद्वार से किसानों का एक दल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद प्रेषित करने के लिए देहरादून पहुंचा।
प्रदेश भर के लाखों किसानों को होगा फायदा
2023- 2024 के पेराई सत्र के लिए 20 रुपए प्रति क्विंटल की मंजूरी मिलने के साथ ही प्रदेश भर के लगभग 2 लाख गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य वृद्धि का सीधा सीधा लाभ पहुंचेगा
यूपी से 05 रुपए अधिक है उत्तराखंड का गन्ना मूल्य
2023-2024 के पेराई सत्र में 20 रुपए प्रति क्विंटल के गन्ना मूल्य वृद्धि की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड के किसानों को अब पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के किसानों से 05 रुपए प्रति क्विंटल पर अधिक का भाव मिलेगा
हरिद्वार के किसानों ने मिलकर किया मुख्यमंत्री का धन्यावाद
हरिद्वार जिले के किसानों के एक दल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हे गन्ना मूल्य वर्दी हेतु धन्यवाद दिया।
काशीपुर और किच्छा शुगर मिल का किया आधुनिकरण
मुख्यमंत्री धामी ने बताया की सरकार किसानों की आय में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है ,साथ ही जनता को उचित गुणवत्ता की चीनी उपलब्ध करवाई जाए इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने काशीपुर और किच्छा शुगर मिल का आधुनिकरण भी किया है।