Skip to content

india times 18

ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी में विकास कार्य निरंतर चालू,बारिश से पहले नालों की जेसीबी द्वारा हुई सफाई

 

बरसात के मौसम में कई स्थानों पर पानी भरने की समस्या बनी रहती है जिससे आम जनमानस को बहुत मुश्किलों का सामना देखना पड़ता है।। पानी भरने के संवेदनशील क्षेत्रों में बैरियर नंबर 6 से भाईचारा ढाबा तक हर वर्ष बरसात के पानी से बहुत नुकसान होता है।।

इन समस्याओं के निवारण के लिए ग्राम प्रधान सुल्तानपुर माजरी मीनाक्षी के द्वारा नालों की सफाई एवं नालों पर हुए पक्के अतिक्रमण को पिछले चार दिनों से हटाया जा रहा है।।कई वर्षों से नालों के अंदर मिट्टी एवं प्लास्टिक भारी रहने से पानी के निस्तारण में बहुत समस्या आ रही थी।। पानी के सुचारू निस्तारण के लिए बैरियर नंबर 6 सत्संग भवन और भाईचारा तक पक्के अतिक्रमण को हटाया गया एवं जेसीबी के द्वारा नालों की सफाई की गई।।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजयुमो के जिला मंत्री मोहित चौहान ने बताया हमारा उद्देश्य पंचायत के अंदर सफाई व्यवस्था को उत्तम बनाने का है और साथ ही बरसात के पानी से पंचायत में रहने वाले किसी भी नागरिक को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।। मोहित चौहान ने बताया कई वर्षों से नलों में किसी भी प्रकार की कोई सफाई नहीं हुई थी,तबसे ये नाले बने है इनकी सफाई नहीं हुई, जिससे सड़क पर पानी भरने से राहगीरों को बहुत परेशानी देखने को मिलती थी।। पिछले 10 वर्षों में पहली बार नालों की सफाई वृहद रूप से की गई है।। जिसमें ग्राम वासियों एवं व्यापारियों का सहयोग भी सफाई कार्य में भरपूर मिल रहा है।

कई लोगो ने नाले को पक्का करवाकर अतिक्रमण कर रखा था,जिसको जेसीबी द्वारा से हटाया गया।और नाले को सुचारू रूप से चालू करवाया गया है।

और कहा कि कोई भी नाले पर पक्का निर्माण ना करे,यह सख्त हिदायत दी गई।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial