Skip to content

india times 18

इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी में हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव का निरीक्षण

हरिद्वार में इंद्रलोक कॉलोनी वर्ष 2005 में बनाई गई थी और लॉटरी के द्वारा प्लाटों का आवंटन हुआ था , जिसमें से अब तक कॉलोनी में पूर्ण विकास नहीं हो पाया , जिसके परिपेक्ष में इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति रजिस्टर्ड ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर इतना दबाव बनाया कि प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित कई अन्य अधिकारियों समेत इंद्रलोक कॉलोनी के विकास कार्यों के लिए निरीक्षण करने पहुंचे!

हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन श्री अंशुल सिंह (आई.ए.यस.) एवं सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान (पीसीएस ) एवम वरिष्ठ अधिकारी नौटियाल जी तथा प्राधिकरण की टीम में से सिविल इंजीनियर ,इलेक्ट्रिक इंजीनियर ,आर्किटेक्चर इंजीनियर समेत 10 से 12 लोगों की टीम इंद्रलोक की कॉलोनी में भ्रमण किया , इंद्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जोगिंदर पाल एवं महामंत्री श्री विनोद कुमार त्रिपाठी सहित समिति के पदाधिकारी गौरव अरोड़ा, मुख्तार सिंह, अशोक कुमार चादना,आर एस राठौड़, प्रभात कौशिक , साधुराम शर्मा, निरंजन मलिक, कुलबीर सिंह, रामपाल सहित अन्य गणमान्य समिति के निवासी भी साथ में थे!

कॉलोनी की जो भी समस्याएं थी जैसे नालियों का निर्माण हुआ, नालों का पुनर्निर्माण हुआ , उनके ऊपर स्लैब डाले गए, बिजली के खंभे जो नालियों में लगे हुए हैं एवं प्लांट के बीच से वाटर लाइन की सप्लाई जो पाइप की पड़ी हुई है तथा सीवर की जो भयंकर समस्या है , उन्हें समिति के अध्यक्ष और महामंत्री ने जोरदार बहस करके उनको गुणवत्ता पूर्वक कार्य न होने का हवाला दिया और मौका मुआवना कराया,

अभी-अभी दक्षिणी छोर की तरफ डामरीकरण सड़क बनी है, उसको भी उन्होंने दिखाया तथा नालियों का जो गहरापन है उसे भी दिखाया , नालियों के ऊपर जो खंबे लगे हैं उन्हें भी दिखाया और सीवर जो ओवरफ्लो हो रहे हैं उन्हें भी दिखा करके जल्द से जल्द इसका समाधान करने के लिए कहा!

श्रीमान अंशुल सिंह (उपाध्यक्ष) प्राधिकरण ने तत्काल अपनी टीम को निर्देशित किया कि कॉलोनी के अंदर जितने भी बिजली के पोल हैं और वह नाली के ऊपर हैं, उन्हें तुरंत एक एस्टीमेट बनाकर के पावर कारपोरेशन को देकर के उसका निराकरण करा कर तथा नालियां जो इतनी नीचे लेवल पर बना रखा है उनको ऊपर ला करके एक स्लोब के रूप में बनवाए जाये , नालियां जो पहले ही बरसात में धस गई हैं वह भी दिखाया गया उसके लिए उन्होंने सिविल इंजीनियर को बहुत ही फटकार लगाते हुए ठेकेदार का पेमेंट रुकवाने को कहा, साथ ही उन्होंने अपनी टीम को निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी और रुड़की से एक टीम बुलाकर के इसका निरीक्षण करवाये, कि रोड की गुणवत्ता और नालियां गुणवत्ता मानक पर है कि नहीं , अगर नहीं है तो ठेकेदार के ऊपर कारवाई की जाए और उसको अगर पैसा दिया गया है तो पैसा वापस लिया जाए!

सीवर के लिए उन्होंने ई.टी.पी या एस टी पी के लिए कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया है कि वह जल्दी ही इसका निस्तारण करेंगे , वह उनकी प्राथमिकता में है कि इंद्रलोक कॉलोनी के सीवर की समस्या जल्द से जल्द निपटारा हो जाए!

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अपनी टीम के ऊपर क्रोधित होते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है , कि जो भी कार्य कराए जाएं वह गुणवत्ता पूर्वक काराये जाएं अन्यथा उनके खिलाफ उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी!

 

इंद्र लोक कॉलोनी के अध्यक्ष श्री जोगिंदर पाल एवं महामंत्री श्री विनोद कुमार त्रिपाठी जी ने हमारे संवाददाता को बताया कि 15 अगस्त को हमने अपनी कॉलोनी के सभी सदस्यों को आम सभा में बुलाकर के यह आश्वासन दिया था कि, हम लोग प्राधिकरण के साथ मिलकर के जो भी परेशानियां हमारे कॉलोनी के निवासी उठा रहे हैं उसका प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर के जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे उसी क्रम में कई वर्षों के बाद कोई प्राधिकरण का इस लेवल का अधिकारी हमारी कॉलोनी के गलियों में घूम-घूम करके हमारी सब परेशानियों को देखा और अपनी टीम को जिस हिसाब से निर्देशित किया वहीं एक काबिले तारीफ कार्य है!

समिति के पदाधिकारी ने अंत में सामुदायिक केंद्र पर पूरी टीम को ला करके एक बैठक किया, उनके साथ विस्तृत वार्ता किया तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति के द्वारा बताए हुए या सुझाव हुए कार्यों को हम प्राथमिकता के आधार पर करेंगे!

अंत में समिति के महामंत्री श्री त्रिपाठी जी ने सबको धन्यवाद दिया एवं प्राधिकरण की टीम ने समिति को अवगत कराया कि आपकी कॉलोनी में कुछ लोग अपने दरवाजे के सामने बैरिकेडिंग की हुई है उसे समिति हटवा ले अन्यथा हम खुद हटवायेगे और उससे इस से जुर्माना भी वसुला जायेगा!

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial