कल 11 फरवरी को एक बार फिर भारत के पास विश्वकप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला चुकाने का मौका होगा।जी हां कल हमारी जूनियर टीम U19 विश्वकप के फाइनल में एक बार फिर कंगारुओं से भिड़ेगी,तथा खिताब जीतकर कुछ महीनों पहले सीनियर टीम को कंगारुओं से मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी।
कैसा रहा है U19 विश्वकप में अभी तक दोनो टीमों का सफर:
भारत ओर ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमों का सफर अभी तक शानदार रहा है,भारत ओर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो अभी तक दोनो ही टीमें प्रतियोगिता में अपराजित रही है,
कल रविवार को अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दक्षिण अफ्रीका के सहारा पार्क विल्लोमोरे क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा ,दोनो टीमों के सेमीफाइनल मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे है ,एक तरफ आगे सेमीफाइनल 1 की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की,वही दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सांसे थाम देने वाले मैच में 1 विकेट से पराजित कर जीत अपने नाम की तथा फाइनल में प्रवेश किया ।
एक साल के भीतर तीसरी बार खिताब के लिए उतरेंगी दोनो टीमें :
यदि पिछले एक साल की बात की जाए तो भारत तथा ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच यह तीसरा फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है,इससे पहले हुए दोनो फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था जब पहली बात WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था,तथा दूसरी बार अभी कुछ ही महीने पहले हुए एकदिवसीय विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक बार फिर पटकनी दी थी,इस मैच में ट्रेविस हेड द्वारा खेली गई पारी अभी भी भारतीय प्रशंसकों के जेहन में ताजा है।
छठा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम:
भारतीय टीम अभी तक पांच बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है, छठी बार कल यह एक और बार ट्रॉफी जीतने के लिए कल भारतीय टीम कंगारुओं से भिड़ेगी.
दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला:
भारतीय समयानुसार यह मुकबला 1.30 बजे से शुरू होगा ,जबकि दोनो टीमों के कप्तान टॉस के लिए 1 बजे मैदान में आएंगे।यह फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी तथा इंग्लिश दोनो भाषाओं की कमेंट्री के साथ दिखाया जाएगा।
U19 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से अजय रही है भारत:
अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में अभी तक भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दो बार भिड़ चुकी है और दोनो बार खिताब अपने नाम किया है ,यदि कल भारतीय टीम एक बार फिर विश्वकप जीतती है तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी,इससे पहले भारतीय टीम कंगारुओं को 2012 ओर 2018 के फाइनल में हार का स्वाद चखा चुके है।
यह भी पढ़ें
>भारत ओर इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट शृंखला के पहले मुकाबले का हाल