कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के जैविक खेती एवम् प्राकृतिक खेती केंद्र, ग़ाज़ियाबाद के माध्यम से जनपद हरिद्वार के बहादराबाद ग्राम भौवापुर चमरावल, रानिमाजरा,बादशाहपुर में कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही नमामि गंगे जैविक कृषि योजना का अनुश्रवण किया गया ।
भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा ग्रामो में भ्रमण कर किसानों से योजना की जानकारी प्राप्त की । कृषकों द्वारा जैविक कृषि के अन्तर्गत अपने अनुभवों को अधिकारियों के साथ साझा करते हुए अवगत कराया गया कि उनके द्वारा बनायी जा रहे वर्मी कम्पोस्ट, बायोडायनामिक कम्पोस्ट, बीज उपचार, जैविक ख़ाद बनाने के साथ -साथ बीजामृत, घनमृत, पंचगव्य, जीवामृत तथा कीटनाशक बनाये जा रहे है और उसका भरपूर लाभ खेती में प्राप्त हो रहा है ।
इसके साथ ही खेती में उत्पादन तो कम हुआ परंतु मूल्य अच्छा प्राप्त हो रहा है जिससे भरपायी हो रही है साथ ही फ़सलो में रोग बीमारी एवम् कीटो में कमी आयी है ।कृषकों द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों को जैविक कृषि मे आ रही परेशानियों के बारे में भी अवगत कराया ।
इस अवसर पर एनसीओएफ़ के डॉ मनोज कुमार, सोमांश गुप्ता कृषि एवम् भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार, विनीता शाह सीईओ सर्ग, मोहित चौधरी सहायक कृषि अधिकारी, एवम् स्थानीय कृषक सतीश कुमार, देशराम सैनी, हरपाल चौहान, तेलूराम, पप्पू सिंह, विजपाल सहित अन्य कृषक भी उपलब्ध रहे ।