कल देर रात अलीपुर बहादराबाद रोड पर पुराने राइस मिल (खंडहर) के पास से गुजर रहे बाइकसवार युवकों पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया,जिससे बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने के बाद गुलदार ने एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
संयोगवश उसी समय पीछे से एक चौपहिया वाहन आ गया जिसकी लाइट लगने के कारण गुलदार घायल युवक को छोड़कर खेतों में भाग गया,घायल युवक को राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया,जहां घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दरअसल कल रविवार को रात्रि लगभग 8:30 बजे तीन बाइक सवार काम करके बहादराबाद से अपने गांव इब्राहिमपुर जा रहे थे ,जैसे ही वह इंटर कॉलेज के पास बने पुराने राईस मिल पर पहुँचे तो पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।पीछे से आ रही कार की वजह से गुलदार युवक को छोड़ खेत में भाग गया।युवकों ने बताया कि एक साथ दो गुलदारो ने मोटरसाइकिल पर हमला किया है। जिसमें लाखन पुत्र संजीव निवासी इब्राहिमपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया।, पीछे से आ रही कार को देखकर गुलदार भागा तब जाकर युवक की जान बची।वही इस सम्बंध में क्षेत्रवासियों तथा अलीपुर ग्राम वासियों द्वारा वन विभाग से रात्रि में गश्त लगाने एवं गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
ग्रामवासियों का कहना है की पहले भी कई बार क्षेत्र में ऐसी घटना हो चुकी है,इसलिए इसे पहले की गुलदार किसी ओर व्यक्ति पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाए उससे पहले पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा जाए ।इसलिए वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा आज सोमवार को मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है,तथा सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया की गुलदार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Also Read:
देहरादून अब होगा प्रदूषणमुक्त,ट्रैफिक जाम से भी मिलेगी निजात
हरिद्वार में लालची दरोगा ने अंधी मां और बेटे को उतारा मौत के घाट