आज दिनाक ०९/१२/२०२५ ज़िलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके क्रम में आरएम सिडकुल कमल किशोर व उपस्थित मुनीश कुमार , एच पी नौटियाल, वीरेंद्र घिल्डियाल, शिव भगत नेगी , सुरजन सिंह , शानू रावत, क्षितिज मटूरा, नागेंद्र नेगी एवम दीपक , नरेश, ललित एवम सिक्योरटी सुपरवाइजर वीरेंद्र नेगी सिडकुल के अधिकारियों के साथ गिन्नी फ़िलामेंट्स लिमिटेड से कारखाना प्रबंधक डॉक्टर विनोद कुमार त्रिपाठी एवं रीतू टेक की तरफ़ से दिग्विजय नेगी तथा दोनों फैक्ट्री के कर्मचारियों सहित रोड का कूड़ा करकट पॉलीथिन सहित सभी प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया

इसके साथ ही सभी को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया गया की अपने कारखाना अपने घरों तथा जहाँ भी कूड़ा कचरा जमा हो उसकी सफ़ाई करें!
Please follow and like us:
