भारत और अफगानिस्तान के मध्य चल रही t-20 सीरीज के बेहद रोमांचक अन्तिम मुकाबले में सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। T20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की किसी टीम ने दो दो सुपर ओवर खेले हो।
गुलबदीन की शानदार पारी से अफगानिस्तान ने टाई किया मैच
गुलब्दीन नाईब के 23 गेंदों में 55 रन की बदौलत अफगानिस्तान मुकाबले को टाई करवाने में कामयाब रहा ।भारत के लिए क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवा टाई मुकाबला रहा ,इससे पहले खेले गए 3 सुपर ओवर में भारत ने तीनों मुकाबले जीते थे।
पहले सुपर ओवर में भारत की ओर से मुकेश कुमार से डाला ओवर
भारत की तरफ से मुकेश कुमार सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आए और 16 रन दे दिए जिसमे नबी का एक शानदार छक्का शामिल रहा।
पहले सुपर ओवर में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए रोहित और यशस्वी जयसवाल
रोहित के दो छक्कों की बदौलत भारत ने 17 रन बनाकर सुपर ओवर भी टाई कर दिया ,अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रनों की आवश्यकता थी किंतु यशस्वी जयसवाल एक ही रन लेने में कामयाब रहे जिससे पहला सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ
दूसरे सुपर ओवर में भारत की पहले बल्लेबाजी में आए रोहित और रिंकू सिंह
रिंकू सिंह के सस्ते में आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर रोहित के रन आउट हो जाने के कारण एक गेद शेष रहते भारत ने अफगानिस्तान को 12 रनों का लक्ष्य दिया।
दूसरा सुपर ओवर भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने डाला
भारत की जीत के हीरो बने रवि बिश्नोई ने ओवर की पहली ही गेंद पर नबी को लॉन्ग ऑफ पर कैच करवाकर पहला झटका दिया ,और फिर तीसरी गेद पर पर गुरबाज को कैच कराकर भारत को आखिरकार मैच में जात दिलवाई।जिसके साथ 43.3 ओवरों में मैच का रिजल्ट आया और भारत के पक्ष में रहा।
रोहित ने जड़ा शानदार शतक
पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के जहां एक तरफ लगातार विकेट गिरते जा रहे थे वही ओपनिंग में आए कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर संभाल कर रखा और शतक जड़कर अपने कैरियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया,जिसकी बदौलत भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया।
अफगानिस्तान के सीनियर प्लेयर और पूर्व कप्तान मोहमद् नबी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किया ।इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले नबी पहले अफगानी खिलाड़ी बने।
फील्डिंग में विराट कोहली का शानदार प्रयास
अफगानिस्तान की पारी का 17 वा ओवर लेकर मुकेश कुमार आए जिनकी गेंदबाजी पर अफगानी बल्लेबाज ने एक कड़क शॉट लगाया और गेद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार जा रही थी ,तभी विराट कोहली ने बाउंड्री लाइन पर शानदार जंप करते हुए छक्का बचाया और टीम के लिए 5 रन बचाए,और फिर आवेश के अगले ही ओवर में लॉन्ग ऑफ से लंबी दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर नजीबुलाह जादरान को पैवेलियन भेजा।
T20i में कप्तान के रूप में रोहित ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
कप्तान के रूप में लगातार 42वा मैच जीतकर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रचा।