हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक संग्रह अमीन को देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता द्वारा 1064 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी की उसने अपने नाम की टेंपो ट्रेवलर तथा अपनी पत्नी के नाम की मिनी बस को करीब 3-4 साल पहले बेच दिया था ,तथा गाड़ियों के बेचने संबंधी सभी कागज भूलवश आग में जल गए थे जिसके कारण उक्त दोनों वाहनों को शिकायतकर्ता ने किसे बेचा उसके संबंध में जानकारी उसके पास नही थी
उन दोनो वाहनों की आरसी को परिवहन विभाग को वापिस करने तथा जेल जाने से बचाने के लिए संग्रह अमीन रवि पाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी जिसको शिकायत कर्ता देना नही चाहता था ,इसीलिए उसने इसकी शिकायत टोल फ्री नबर 1064 के माध्यम से विजिलेंस देहरादून को की।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून द्वारा प्रथम दृष्टया मामले को सही पाया गया तथा तुरंत ट्रेप टीम का गठन कर आज 2 फरवरी को संग्रह अमीन रवि पाल को लक्सर तहसील के बालावाली तिराहे से 10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया