इंद्रलोक कॉलोनी में इंद्रलोक की परियों ने हरियाली तीज का उत्सव बहुत ही धूमधाम से सामुदायिक केंद्र में मनाया!
इंद्रलोक की महिलाओं ने पारंपरिक सांस्कृतिक गीत और नृत्य की प्रस्तुति की तथा अनेक प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया , जिसमें से मेहंदी प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता , सोलो डांस, फैंसी ड्रेस, तीज क्वीन इस तरह की कई प्रतियोगिताएं की!
इंद्रलोक की महिलाओं ने हरियाली तीज को मनाने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रही थी, अंततः उनके मन मांगी मुराद हरियाली तीज पर मनाने के साथ ही संपन्न हुई!
कार्यक्रम के शुरू में गणेश वंदना के साथ प्रोग्राम शुरू हुए और देर रात तक चलते रहे अंत में सभी ने रात का डिनर करके ही प्रोग्राम को खत्म किया!
हरियाली तीज कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमती मीनू सैनी, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती गीता ध्यानी,श्रीमती अनामिका चौहान ,श्रीमती सरला त्रिपाठी, श्रीमती अमित चौहान, श्रीमती नीलम सिन्हा, श्रीमती सोनी पांडे, श्रीमती शांति राणा, श्रीमती सुधा भाटिया, श्रीमती पारुल सैनी, श्रीमती सरिता शुक्ला , श्रीमती मंजू तिवारी सहित इंद्रलोक की समस्त महिलाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान किया!