कोतवाली मंगलौर
मंगलौर पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले शातिर चोर को आया गिरफ्त में
कब्जे से बरामद की चोरी की मो0सा0 व एक अदद iphone
दिनांक 26.01.2025 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा ग्राम आसफनगर में स्थित निर्माणाधीन मकान के अन्दर घुसकर एक मो0सा0 व एक अदद मोबाईल iphone चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे वादी बाबूराम पुत्र स्व0 बदलू निवासी ग्राम आसफनगर जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली मंगलौर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग / तलाश संदिग्ध व्यक्ति आरोपी सोनू उर्फ प्रवेज पुत्र स्व0 रईश निवासी ग्राम पाडली गुर्ज्जर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मय माल के तांशीपुर तिराह कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत से पकड़ा गया। अन्य विधिक कार्यवाही जारी।
नाम पता आरोपी
सोनू उर्फ प्रवेज पुत्र स्व0 रईश निवासी ग्राम पाडली गुज्जर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
1- चुराई गयी मो0सा0 (स्पेण्डर प्लस रंग सिल्वर)
2-एक अदद iphone
पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 हरिमोहन राय
2- हे0कां0अशोक मलिक
3- कां0किशनदेव राणा