नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
स्विफ्ट से गांजा तस्करी करते 02 तस्कर दबोचे, 25 किलो गांजा बरामद
कांवड़ मेले में भीड़ का फायदा उठाने की फिराक में थे आरोपी, यू0पी0 से कर रहे थे गांजे की तस्करी हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा
कांवड़ियों को नशा बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे तस्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रचलित कांवड़ मेले में अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षको/थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम को SSP हरिद्वार के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराकर क्षेत्र मे मामूर किया गया था ।
जिसपर दिनांक-24/07/2024 दौराने चैकिंग कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपी 1-लोकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश नंबर 2-राहुल प्रताप सिंह पुत्र तेजेंद्र पाल निवासी ग्राम उरला थाना आवला जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को सराय रोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास से 25 किलो ग्राम अवैध गांजा मय कार स्विफ्ट डिजायर सिल्वर कलर न0-UK07AJ-9631 के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 603/2024 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1-राहुल प्रताप सिंह पुत्र तेजन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट उरला थाना आवला जनपद बरेली उत्तर प्रदेश ।
2-लोकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
*बरामदगी*
1-25 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
2-01कार स्विफ्ट डिजायर सिल्वर रंग रजिस्टर नम्बर UK07-AJ-9631
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार ।
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट
3-उ०नि०-बिरेंद्र नेगी चौकी प्रभारी रेल।
3-उप निरीक्षक विकास रावत
4-हे०कां-प्रेम सिंह
5-हे०का0 हिमेश
6-का0329नवीन क्षेत्री
7-का0861सन्दीप कुमार
8-कां०890हेमंत पुरोहित
9-कां 838 अमित गोड़
10-कां-44सुनील दत्त