हल्द्वानी के वनभुलपुर क्षेत्र मे 06.02.2024 को मलिक का बगीचा मे मस्जिद तथा अवैध नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस पर उपद्रवियों द्वारा जिन घातक/अवैध हथियारों द्वरा हमला किया गया था ,उन्हे चिन्हित कर 120 शस्त्र लाइसेंस धारकों के 127 शस्त्रों को जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है ।
थाना वनभुलपुरा के स्थानीय निवासियों द्वारा अपने लाइसेंस शस्त्रों का दुरुपयोग कर हिंसा वाले दिन 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाया गया था तथा शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का दुरुपयोग किया था ,जिससे भविष्य मे भी इनके द्वारा शस्त्र दुरुपयोग की संभावना के दृष्टिगट शासन द्वरा निर्णय लेकर 127 शस्त्रों को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया गया है
Also Read :
>ज्वालापुर सुभाषगढ मार्ग पर लगातार हो रही लूट की घटना का खुलासा
>जाने कैसी है अब हल्द्वानी में कर्फ्यू की स्थिति
>हरिद्वार में एक संग्रह अमीन 10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार