भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (जनपदीय स्तर) हरिद्वार द्वारा तृतीय सोपान जांच परीक्षा शिविर का आयोजन |
बहादराबाद | स्काउट / गाइड तृतीय सोपान जाँच शिविर जनपद के विभिन्न 14 विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे है जिसमें शिविर स्थल के विद्यालय के आसपास के विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर स्थलों में राजकीय इंटर कॉलेज गैंडीखाता, ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर, आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद, गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज बुग्गावाला, राजकीय इंटर कॉलेज सिकरौड़ा, बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज झबरेडा, नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मंगलौर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर लंढौरा, बी एस एम इंटर कॉलेज रुड़की, भगवान शंकर इंटर कॉलेज खानपुर, किसान विद्यालय इंटर कॉलेज लक्सर, राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर, शिक्षा राज इंटर कॉलेज सुल्तानपुर कुन्हारी में आयोजित किए जा रहे हैं। जिला सचिव राजेश सैनी ने बताया पांच दिवसीय जांच परीक्षा शिविरो का आयोजन कल प्रातः ध्वज शिष्टाचार के साथ शुरू हुआ। उसके पश्चात बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं से गुजरना पड़ा जैसे स्काउट /गाइड के नियम, सिद्धांत, इतिहास, स्काउट गाइड चिन्ह, स्काउट गाइड झंडा, स्काउट गाइड प्रार्थना, बाया हाथ मिलाना, प्रथम सोपान की गांठे आदि।जिला संगठन आयुक्त पूर्वेंद्र कुमार शर्मा ने बताया सभी जांच शिविरो के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी/ जिला मुख्य आयुक्त कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा शिविर संचालक एवम परीक्षकों की नियुक्ति की है। शिविर संचालकों में डॉक्टर शकुन सिंह, सुमेधा आहूजा,ललित मोहन जोशी,राजेंद्र कुमार सैनी, अजय बिष्ट, अल्पना मेहता,पुष्पेंद्र चौहान, अंजू सिंह, वासुदेव मलासी,शशि जैन,चंद्रपाल सिंह, डॉक्टर सारिका सैनी,डॉक्टर विजय त्यागी, गजेंद्र सिंह, संगीता राजपूत, विनोद कुमार चौहान, दीक्षा, अमित कंबोज, पूनम रानी, अहसानुदीन, सुषमा रानी, विमलेश शास्त्री,बबिता, ऋषिपाल लामियांन, तरुण त्यागी स्वर्ण शिखा द्वारा शिविरो का संचालन किया जा रहा है।