थाना सिडकुल
पुलिस कप्तान का सख्त लहजा दिखा रहा अपना असर
कामयाबी हासिल करते हुए हरिद्वार पुलिस ने दबोचे वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्य
अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 06 मोटरसाइकिल बरामद
वाहन चोरों पर नकेल कसने के लिए कप्तान के निर्देश पर जनपद में सक्रिय हैं कई टीमें
वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इन अपराधों में लिप्त अभियुक्तों एवं गैंग को सलाखों के पीछे भेजने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद के सिटी एवं देहात क्षेत्र में विभिन्न टीमें सक्रिय रहकर इन वारदातों को कर रहे अभियुक्तों की टोह ले रही हैं।
निरंतर चल रहे प्रयास के तहत थाना सिड़कुल पुलिस ने चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित घटनास्थलों को चिन्हित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। फुटेज विश्लेषण एवं सुरागरसी के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 03.01.2024 को मो0सा0 चोरी करने की फिराक में सिडकुल क्षेत्र ABB चौक से किर्वी चौक की ओर से आ रहे तीन संदिग्धों को चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया।
अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ के पश्चात चार अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। बरामद कुल 06 मोटर साइकिलों में से अभियुक्तों ने 05 मोटर साइकिल सिड़कुल थाना क्षेत्र से ही चुराई गई थी। शेष 01 मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पकडे गये युवक अपने शौक पूरे करने के लिये मोटर साइकिल चोरी किया करते थे।
नाम पता अभियुक्त-
1-आशू कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी औरंगपुर बसंता थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
2.केशव चौहान पुत्र सतीश चौहान निवासी ग्राम कुरानी थाना जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
3.सचिन पुत्र विनोद निवासी ग्राम कुरानी थाना जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान महादेवपुरम थाना सिडकुल।
इनके पास से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस- 04,मोटरसाइकिल पैशन प्लस- 01,मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर- 01 वाहन बरामद किए गए
आपराधिक इतिहास-
1- मुकदमा अपराध संख्या 689 /2023 धारा 379 /411/IPC चालानी थाना सिडकुल
2- मुकदमा अपराध संख्या 701/23 धारा 379/411/34 ipc चालानी थाना सिडकुल
3- मुकदमा अपराध संख्या 702 /2023 धारा 379 /411/ 34 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल
4- मुकदमा अपराध संख्या 668 /2023 धारा 379 /411/ 34 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल
5- मुकदमा अपराध संख्या 03/ 2024 धारा 379/411/34 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भण्डारी,उ0नि0 संदीप चौहान,अ0उ0नि0सुभाष रावत,हे0का0 सुनील सैनी,हे0का0 देवेन्द्र चौधरी,का0 संदीप,कां0 वसीम शामिल रहे