Skip to content

india times 18

बड़ी कार्यवाही : खानपुर विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस भी हुआ निरस्त,24 घंटे के भीतर दोनों पक्षों से 10 शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त

बिग अपडेट : कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार विवाद।

 

पूर्व व वर्तमान विधायक विवाद प्रकरण में एक और बड़ी कार्यवाही

 

हरिद्वार पुलिस की पैरवी पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस भी हुआ निरस्त

 

लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु डीएम देहरादून से किया गया था पत्राचार

 

24 घंटे के भीतर दोनों पक्षों से 10 शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त

 

पूर्व विधायक प्रणव सिंह व परिजन के 09 शस्त्र लाइसेंस पूर्व में किए जा चुके निरस्त

 

दोनों पक्षों के 300 से अधिक लोगों को किया गया पाबंद मुचलका, चिन्हीकरण की कार्यवाही लगातार जारी

 

विधायक खानपुर उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में हरिद्वार पुलिस की ठोस पैरवी के चलते जिलाधिकारी देहरादून द्वारा कल देर शाम वर्तमान विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।

 

हरिद्वार पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते मात्र 24 घंटे के भीतर दोनों पक्षों के कुल 10 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण किए जा चुके हैं जिसमें पूर्व विधायक प्रणव सिंह व परिजन के 09 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के बाद वर्तमान विधायक के शस्त्र लाइसेंस हेतु जिलाधिकारी देहरादून को पत्राचार किया गया था। इनके समर्थकों के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण किए जाने की प्रक्रिया जारी है।

 

साथ ही प्रकरण में वर्तमान एवं पूर्व विधायक दोनों पक्षों के 150-150 कुल 300 समर्थकों को 126/135 बीएनएसएस (पूर्व 107/116 सीआरपीसी) के तहत पाबंद मुचलका किया गया है व चिन्हीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial