Skip to content

india times 18

साथी दोस्त ले उड़ा व्यापारी का 6 लाख रुपए से भरा बैग,हाथ आए पैसों से अपना उधारी चुकाने का था इरादा।

कोतवाली ज्वालापुर।

 

किराना व्यापारी से कैश बैग टप्पेबाजी प्रकरण का एक हफ्ते के भीतर किया खुलासा

 

पार्टनर ही ले उड़ा था पैसों से भरा बैग, मदद की गुहार लेकर कोतवाली पहुंचा था पीड़ित

 

मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज दोस्त की तलाश में जुटी टीम ने हासिल की कामयाबी

 

मुखबिर तंत्र को एक्टिव करना रहा फायदेमंद, ₹175000/- नगदी के साथ आरोपी दबोचा

 

हाथ आयी रकम से उधारी जीरो करने का था प्लान

 

बरेली से किराने का सामान लेने हरिद्वार आए व्यापारी का नगदी से भरा बैग उसका ही साथी लेकर रफुचक्कर हो गया। वारदात होने पर पीड़ित शिव कुमार कक्कड़ पुत्र सूरज कक्कड़ निवासी मॉडल टाउन बिरादरी बरेली उत्तर प्रदेश ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

 

पीड़ित की शिकायत पर दिनांक 19/09/2024 को कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी के खिलाफ शिकायतकर्ता के ₹600000/- (छह लाख रुपये मात्र) से भरा बैग लेकर फरार होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 737/2024 धारा 306(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

मामले की पड़ताल और आरोपी की तलाश हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंब डोबाल के निर्देश पर प्रयासरत पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए घटनास्थल पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों व आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ कर आरोपी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई।

 

कड़ी सुरागरसी पतारसी के फलस्वरुप मुखवीर खास द्वारा दी गई सटीक सूचना पर कल दिनांक 25/09/2024 आरोपी राजेश कुमार को पुराना रानीपुर मोड़ जाने वाले रास्ते से दबोचकर उसके कब्जे से बैग बरामद किया जिसमें ₹175000/- नगदी मौजूद मिली। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2) की बढ़ोतरी कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

ये था पूरा प्रकरण-

 

पूछताछ में सामने आया कि नमकीन बिस्किट की फैक्ट्री में मार्केटिंग/सप्लाई का काम कर रहे आरोपी ने पीड़ित की दुकान में काम कर रहे युवक से सम्पर्क कर सहारनपुर से किराने का सामान सस्ते रेट में दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित जब सामान खरीदने के लिए अपने कर्मचारी, ड्राइवर, और आरोपी के साथ बरेली से सहारनपुर के लिए चले तो देर होने की वजह से ज्वालापुर में ही रुक गए।

 

इस दौरान होटल में रूम बुक करने के दौरान व्यापारी ने भरोसा कर पैसों से भरा बैग आरोपी को पकड़ा दिया। होटल रूम में AC खराब होने के कारण जब रूम कैंसिल कर सभी लोग होटल से बाहर आए तो मन में लालच आने की वजह से आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गया। आरोपी ने ये भी बताया कि काफी उधार होने के कारण उसकी योजना इन रुपयों से उधार चुकाने की थी।

 

आरोपी का विवरण-

राजेश कुमार पुत्र भगवत निवासी ग्राम सिधवा नखीगंज थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली उत्तर प्रदेश

 

बरामदगी

नगदी ₹175000/-

 

पुलिस टीम-

1- प्रभारी चौकी रेल ऋषिकांत पटवाल

2- कांस्टेबल अमित गॉड

3- कांस्टेबल सुनील शर्मा

4- कांस्टेबल राजेश बिष्ट

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial